भारत नेपाल सीमा पर गणतंत्र दिवस के मद्देनजर अलर्ट घोषित किया गया है। पगडंडी रास्तों पर एसएसबी और पुलिस के जवानों ने निगरानी तेज कर दी है। एसएसबी और पुलिस के जवान संयुक्त रूप से गश्त कर रहे हैं। गणतंत्र दिवस पर भारत के सोनौली, ठूठीबारी, झूलनीपुर, बरगदवा, परसा मलिक आदि सीमा पर जवान पूरी तरह से मुस्तैद है।
कोरोना संक्रमण के चलते बीते मार्च माह से नेपाल सीमा सील है। सनौली के रास्ते सिर्फ मालवाहक वाहनों का आवागमन की अनुमति है, ऐसे में पगडंडी रास्तों से लोगों का आवागमन बड़ा है। पुलिस और एसएसबी के जवानों ने नो मैक्स लैंड पर नेपाल से आने वाले परिवहन और लोगों की जांच व तलाशी के बाद ही सीमा में प्रवेश करने दे रहे हैं।
एसपी प्रदीप गुप्ता और एसएसबी के डिप्टी कमांडर संजय प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस और एसएसबी के जवानों ने नो मैक्स लैंड वह सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें नेपाल से आने वाले व्यक्तियों की सघन जांच व वाहनों की भी जांच की जा रही है। सुरक्षा के मद्देनजर नौतनवा रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। ट्रेन से आने जाने वाले यात्रियों की भी जांच की जा रही है।
वहीं एसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरी सतर्कता बरती जा रही है। सभी चेक पोस्टों पर एसएसबी के साथ पुलिस भी जांच में पेट्रोलिंग कर रही है। वह नेपाल से अधिकारियों से भी संबंध बनाकर महत्वपूर्ण सूचनाओं पर भी सहमति बनाई गई है, और सब से सतर्क रहने के लिए भी कहा गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






