सिसवा पत्रकार मंच द्वारा गणतंत्र दिवस की शाम आज की शाम देश के नाम शहीद सैनिक परिवार सम्मान समारोह को रेलवे स्टेशन परिषद में आयोजित कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच तीन शहीद सैनिक परिवार को अंग वस्त्र व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने ऐसा समाबांधा कि दर्शक मनमुग्ध हो गए। गीत संगीत के जरिए कलाकारों ने जहां लोगों का दिल जीता वही कलाकृति डांस एकेडमी की आराध्या सिंह व अभिज्ञान पटवा के बेहतरीन प्रस्तुति पर पूरा पंडाल तालियों से गूंज उठा।
शहीदों की याद में आयोजित समारोह का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य गोरखपुर विश्वविद्यालय के विशेष कार्यपालक मजिस्ट्रेट प्रोफेसर सतीश चंद्र पांडे, विशिष्ट अतिथि रक्षा अध्ययन विभाग के प्रोफेसर श्रीनिवास मणि ने मां भारती के चित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलित किया। इसके उपरांत प्रेमलता सिंघानिया कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा गणेश वंदना से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज किया गया।
जिसमें आर पी इंटर कॉलेज, स्टर्लिंग पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चोखराज तुलस्यान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, शिव कुमार सिंह कन्या इंटर कॉलेज, मारियम गर्ल्स इंटर कॉलेज, मलवरी कन्वेंट स्कूल, जे.के मांटेसरी स्कूल घुघली, प्राथमिक विद्यालय सोनबरसा, प्राथमिक विद्यालय चैनपुर कलाकृति डांस एकेडमी, आस्था एंड विशाल ग्रुप सहित तमाम प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए देशभक्ति, लोकनृत्य, एकल, सामूहिक नृत्य, नाट्य मंचन आदि के माध्यम से राष्ट्रप्रेम, नारी सशक्तिकरण, शिक्षा, नेत्रदान, एसिड अटैक जैसे मुद्दे के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के मध्य में पुलवामा शहीद पंकज त्रिपाठी, शहीद, पूरन बहादुर थापा, शहीद प्रेम बहादुर खत्री के परिवारी जनों व पूर्व सैनी मनोज कुमार राणा को अतिथियों द्वारा अंग वस्त्र सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन अरविंद जायसवाल सरस ने किया इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख उदय प्रताप सिंह, एन.वी पाल, शशि कला सिंह, कुसुम सिंह, शुभ्रा सिंह,डॉ पंकज तिवारी, अनिल कुमार सिंह, फरीद अहमद, अमित, अंजन, नीरज तिवारी, ममता जायसवाल सहित अन्य दर्शक उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






