परिषदीय विद्यालय में नियुक्त नए सहायक अध्यापकों को डायट में गुरुवार को ऑनलाइन विद्यालय आवंटन किया गया। दिव्यांश शिक्षको के बाद महिला शिक्षिकाओं को मनपसंद विद्यालय पर नियुक्त के लिए विकल्प लिया गया। विकल्प देने के बाद तुरंत बाद विद्यालय पर पदस्थापना का आदेश पर निर्गत कर दिया गया।
करीब सवा माह के इंतजार के बाद विद्यालय पर नियुक्ति का आदेश मिलते ही नव नियुक्त शिक्षकों के चेहरे खुशी से खिल उठे। पदस्थापन पत्र मिलने के बाद शिक्षक पदभार ग्रहण करने के लिए विद्यालय पर रवाना हो गए । नव नियुक्त शिक्षकों को 25 जनवरी से ही ऑनलाइन विद्यालय आवंटन किया जाना था। पर सोमवार को सर्वर डाउन के चलते शाम 4:00 बजे के बाद केवल 15 शिक्षकों को ही ऑनलाइन विद्यालय आबंटन हो पाया।
28 जनवरी को सर्वर ने साथ दिया।इंटरनेट बाधक बना लेकिन जिम्मेदारो ने इसे तत्काल दूर कर दिया। देर शाम तक शिक्षकों को ऑनलाइन विद्यालय आवंटित किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






