महराजगंज जिले में कॉमन सर्विस सेंटर, पंचायत भवन और समुदाय शौचालय निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। उसके बावजूद भी जिम्मेदार अफसरों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मामले में लापरवाही बरतने वाले 27 ग्राम पंचायत अधिकारियों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
वहीं जिला पंचायत राज विभाग द्वारा निर्देश जारी किया गया है कि वे जियो टैग कराते हुए स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें ऐसा ना करने पर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिले के अधिकांश इलाकों में अब तक सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन, कामन सर्विस सेंटर का निर्माण पूरा नहीं हो सका है। बायतु में शिथिलता बरतने के मामले में नौतनवा ब्लाक के 11 तथा लक्ष्मीपुर व बृजमनगंज ब्लॉक के आठ-आठ ग्राम पंचायत अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






