बहराइच-विकास खण्ड जरवल स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं हेतु सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण में कुल 57 छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें उन्हें अप्रिय परिस्थिति में आत्मरक्षा व खुद पर बुरी नजर से हमला करने वाले हमलावर को सबक सिखाने का अभ्यास कराया गया। शिविर के मुख्य प्रशिक्षण प्रभारी उमाकांत व पूर्णिमा यादव ने विद्यालय की बालिकाओं व शिक्षिकाओं को सेल्फ डिफेंस के दांव-पेंच सिखलाये। बालिकाओं ने उक्त प्रशिक्षण को लाभदायक बताते हुए बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया। इस अवसर पर वार्डेन साधना सिंह, बबिता, रेनू राम, फहमीदा खातून, धर्मेंद्र सिह, सन्तोष कुमार, जगदीश उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






