जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र में पुलिस को उस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जो युवतियों से अश्लील चैट करके उन्हें ब्लैकमेल किया करता था।
कोल्हुई थाना क्षेत्र के एक चौराहे पर एक युवती के फोटो के साल लेटर पर धमकी फरा पर्चा लिखकर चौराहे पर जगह-जगह फेंक दिया था।
युवक बृजमनगंज के भी कई लोगों को फोन पर धमकी देता था। इसके बाद क्षेत्र के कुछ लोगों ने एसपी से मिलकर मामले के बारे में बताया। मामले के बारे में पता चलते ही पुलिस ने आरोपी का नंबर सर्विलांस पर लगाया और जिसके बाद बृजमनगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को कोल्हुई बृजमनगंज मार्ग पर दबोच लिया।
आरोपी युवक अंशुमान गुप्ता उर्फ शुभम उम्र 21 वर्ष कानपुर का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि युवक काफी दिनों से लड़कियों से फेसबुक पर चैटिंग ब्लैक मेलिंग का काम करता था। हद तो तब हो गई जब युवक ने एक लड़की का फोटो के साथ लेटर लिखकर जगह-जगह फेंक दी जिसके बाद क्षेत्र में काफी मामला चर्चा मे आ गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






