फरेंदा कस्बे के वार्ड नंबर 9 में चोरी की वारदात हुई है। चोरों ने घर के मेन दरवाजे से घुसकर नगदी समेत जेवरात चुरा लिया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की हैरानी वाली बात यह है। कि इसके पहले भी इसी मकान के पीछे चोर ने चोरी की थी।
यह वारदात बुधवार को हुई है जब घर के सभी लोग बाहर गए थे वार्ड निवासी विजय शंकर पांडे 3 दिन पहले एक रिश्तेदार के वहां ब्रह्मभोज में शामिल होने के लिए गए थे। तभी बुधवार की देर शाम जब घर आए तो देखा मेन गेट का दरवाजा खुला हुआ है। मकान के अंदर गए तो दंग रह गए।
बॉक्स और अलमारी तोड़कर चोरों ने सामान तितर-बितर कर दिया था कर खाली होने के कारण चोरों ने पूरे घर को खंगाल दिया था। चोर नकदी समेत जेवरात चुराकर फरार हो गए। पीड़ित घरवालों की सूचना पर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और जांच पड़ताल शुरू कर दी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






