सैनिक चंद्रबदन शर्मा को श्रद्धांजलि देने उनके गांव पहुंचे नौतनवा विधानसभा के पूर्व विधायक कुंवर कौशल उर्फ मुन्ना सिंह ने ग्रामीणों तथा चंद्रबदन शर्मा के परिवारों की पीड़ा सुनी और जिलाधिकारी महराजगंज से वार्ता भी कि। हम आपको बता दें कि सैनिक चंद्रबदन शर्मा का पार्थिव शरीर जैसे ही सिसवनिया गांव पहुंचा पूरे गांव में कोहराम मच गया। लोग नारे लगाने लगे। आज सुबह चंद्रबदन शर्मा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे नौतनवां के पूर्व विधायक मुन्ना सिंह उनके पार्थिव शरीर को प्रणाम किया और उनके परिजनों तथा ग्रामीणों से मिले।
ग्रामीणों ने कहा उनका अंतिम संस्कार तब तक नहीं होगा जब तक उनको सैनिक द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर वह शहीद का दर्जा नहीं दिया जाता है। इस को लेकर ग्रामीण सड़क पर उतर गए हैं। हालांकि इस मामले को लेकर मुन्ना सिंह महराजगंज डीएम डॉ उज्जवल कुमार से मिलकर इस मामले का अवगत कराया ।जिस पर उनके द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर व शहीद की दर्जा दिलाने की बात की है। लेकिन ग्रामीण वाले मानने के लिए तैयार नहीं है। गांव वालों का कहना है कि जब तक सैनीक के तरफ से गार्ड ऑफ ऑनर व शहीद का दर्जा नहीं मिल जाता व इस परिवार को सारी सुविधाएं मिलती तब तक शरीर का अंतिम संस्कार नहीं होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






