बहराइच 08 फरवरी। रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का जायज़ा लेने के उद्देश्य से मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. राजेश मोहन श्रीवास्तव ने सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य नानपारा, पी.एच.सी. केन्द्र अमवाहुसैनपुर, नरसिंहडीहा व लक्ष्मनपुर शंकरपुर का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जन स्वास्थ्य के दृष्टिगत मा. मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर आरोग्य मेले के आयोजन के साथ-साथ जनपद में बड़े पैमाने पर कोरोना वैक्सीन लगाने व पल्स पोलियांे अभियान चलाये जाने के साथ ही बृहद स्तर पर कोरोना वैक्सीन टीकारण अभियान चलाया जा रहा है। डाॅ. श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि चिकित्सकों के अलावा स्वास्थ्य कर्मियों की पहल पर गांव-गांव व घर-घर जाकर टीकारण, पल्स पोलियों अभियान व कोविड-19 वैक्सीन लगाने के लिए जरूरतमंद व पात्रों को केन्द्रों पर बुलाकर लाभान्वित कराया जा रहा है। सीएमओ ने चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया कि मुस्तैदी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। ग्रामीणों द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में बढ़ रहे नशा प्रचलन के बारे में बताए जाने पर सीएमओ ने नशा उन्मूलन को लेकर विशेष अभियान चलाए जाने की बात कही। उन्होंने आमजन से विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों का अधिकाधिक लाभ उठाये जाने की अपील की।
इस अवसर पर डाॅ. चंद्रभान, डाॅ. संतोष यादव, डाॅ. अनुराग सिंह, डाॅ. मीनाक्षी पारुल, फार्मेसिस्ट के. विश्वास, ए.के. मणिकांत ओझा, संजय सोलंकी, अजय यादव, धर्मेन्द्र चैहान, डाॅ. घनश्याम वर्मा के साथ समाजसेवी राहुल पांडेय, विवेक श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






