नौतनवां । इन दिनों क्षेत्रीय जंगलों से अवैध कटान कर स्थानीय आरा मशीन मिल पर बेचे जाने की चर्चाएं आम है ऐसे में नौतनवा तहसील के उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार क्षेत्र भ्रमण कर स्थानीय आरा मशीन मीलों पर जांच करने हेतु निकलें जिसमें नौतनवा तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा बगहा के इमामुल होदा अंसारी के मील पर जांच में मौके पर उपलब्ध लकड़ियों के पूर्ण दस्तावेज प्राप्त न होने पर तीन दिवस के भीतर स्पष्टीकरण के तलब किए जाने का निर्देश दिया गया है।
जानकारी के लिए बता दें क्षेत्र में अवैध कटान जोरों पर है जिस पर उप जिलाधिकारी नौतनवा प्रमोद कुमार ने अंकुश लगाने हेतु आसपास के आरा मशीन पर निरीक्षण किया तो ग्राम सभा बगहा में स्थित इमामुल होदा अंसारी के मील पर जांच में मौके पर उपलब्ध लकड़ी के बोटे तो नजर आए परंतु अपूर्ण दस्तावेज दिखाए जाने पर तीन दिवस के अंदर स्पष्टीकरण दिए जाने का निर्देश दिए हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






