बहराइच- इंडो नेपाल सीमा से सटा हुआ नेपाली शहर नेपालगंज जिला बांके सहित विभिन्न सीमावर्ती क्षेत्रों से चोरी कर मोटरसाइकिलो को पहाड़ी क्षेत्र में ले जाकर बेचने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश बांके पुलिस ने किया है,बांके जिला पुलिस अधीक्षक ओम बहादुर राणा ने बताया की जांच में यह पाया गया है कि नेपालगंज शहर से मोटरसाइकिल चुराने वाले सक्रिय गिरोह नेपालगंज सहित सीमावर्ती क्षेत्रों से यह चोर मोटरसाइकिल चुरा कर पहाड़ी क्षेत्र रोलपा, प्युठान, दांग, जाजरकोट सहित अन्य पहाड़ी जिलों में ले जाकर इसे बेचते हैं जिसके खुलासे के लिए अन्य जिले की पुलिस कार्यालय से भी संवाद किया जा रहा है जिला पुलिस कार्यालय बांके पुलिस अधीक्षक ओम बहादुर राणा ने बताया कि नेपालगंज से चोरी हुए 6 मोटरसाइकिल सहित चोरों को भी गिरफ्तार किया गया है अभियुक्तों ने अभी तक इस क्षेत्र से कुल 11 मोटरसाइकिल चुराने का बयान भी दिया है पुलिस ने 6 मोटरसाइकिल सहित विभिन्न मोटरसाइकिल के पार्ट्स भी इन चोरों के पास बरामद किया है गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में बांके जिला के खजुरा गांव पालिका निवासी राम बहादुर थापा, जुमला जिला निवासी चंदन नाथ, नेपालगंज वार्ड नंबर 4 निवासी धीरेंद्र विक्रम शाही, डांग जिले के गढ़वा 4 निवासी इरशाद अहमद , रोल्पा लुगरी 1 निवासी छविलाल पून मगर, लुगरी 5 निवासी नवराज रोका क्षेत्री सहित नेपालगंज वार्ड नंबर 10 निवासी रंजीत शर्मा बताए जा रहे हैं । पुलिस अधीक्षक राणा ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि यह गिरोह मोटरसाइकिल चुरा कर जंगलों में छुपा कर रखते हैं और जंगल से ले जाकर प्युठान के चरनेटा दरभान नामक स्थान पर बने वर्कशॉप में नंबर, प्लेट, चेचिस व इंजन नंबर परिवर्तन कर अन्य पहाड़ी क्षेत्रों व जिलों में बेचते रहे हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






