जनपद महराजगंज प्रेमी के शादी से इंकार करने पर युवती ने खुदकुशी की कोशिश की। मामला गुलरिहा थाने पहुंचा। पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया। समझाने पर दोनों परिवार के लोग शादी करने को तैयार हो गए। जिसके बाद गुलरिहा थाना परिसर में स्थित शिव मंदिर मंदिर में पुलिस की मौजूदगी में प्रेमी युगल शादी कराई गई।
थाना परिसर के मंदिर में हुई शादी
महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के माधोनगर निवासी मनीष पासवान पुत्र मेघनाथ पासवान गुलरिहा थाना क्षेत्र के सेमरा नम्बर – दो स्थित ननिहाल में रहकर पढ़ाई करता है। बगल की रहने वाली सोनी से उसका प्रेम- संबंध था। इसकी जानकारी होने पर सोनी के घरवालों ने युवक व उसके परिवार वालों के सामने शादी का प्रस्ताव रखा। आरोप है कि युवक व उसके घरवालों ने शादी से इंकार कर दिया। जानकारी होने पर सोमवार की रात युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की। जिसकी सूचना परिवार के लोगों ने पुलिस को दी।
युवती ने दी तहरीर तो पुलिस ने युवक को लिया हिरासत में
मंगलवार की सुबह गुलरिहा थाने पहुंची युवती ने तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने मनीष को हिरासत में ले लिया। खुद को फसता देख युवक शादी करने को तैयार हो गया। थाने पहुंचे परिवार के लोग भी मान गए। जिसके बाद युवती ने अपनी शिकायत वापस ले ली। पुलिस की मौजूदगी में परिवार के लोगों ने मंदिर में ही उनकी शादी करा दी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






