महराजगंज जिले के निचलौल थाना क्षेत्र के अंतर्गत निचलौल से सोमवार गिरती देवरिया शाखा नहर के सात पांच पुल के निकट बीते 10 फरवरी की सुबह एक महिला संदिग्ध परिस्थिति में गिरकर लापता हो गई थी। जिसकी तलाश में महिला के परिजन अभी जुटे थे। इसी बीच कुछ लोगों ने नहर में लापता महिला का शव 2 दिन बाद मधुबनी शाखा नहर में धमकी गांव के सामने देखा जिसकी सूचना उन लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान लापता महिला बंदना निवासी बनकटवा के रूप में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही महिला की शव नहर में देख परिजनों में कोहराम मच गया।
बनकटवा गांव निवासी बाबूलाल ने बताया कि उनकी बेटी बंदना की शादी कोर्ट में बीते करीब 2 वर्ष पहले उनके गांव के युवक से हुई थी। इसके बाद बिटियां अपने पति के साथ गांव छोड़कर सात पांच पुल पर अपने पति के साथ रहती थी। बेटी बंदना से 1 बच्ची पैदा हुई थी। जिसका नाम नैना है। करीब 13 माह की हो चुकी है वहीं बेटी के पति ने 10 फरवरी की सुबह करीब 4:00 बजे मोबाइल फोन से सूचना दी कि पत्नी नहर में गिरके लापता हो गई थी। जबकि अचानक बेटी को नहर में लापता होने की सूचना से आशंका हो रही है।इस मामले में मृतक बंदना के पिता बाबूलाल ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। वहीं पत्नी बंदना के प्रति पति का कहना है कि पत्नी घर की सफाई कर कूड़े को नहर के किनारे फेंकने गयी थी। अचानक पैर फिसलने से नहर में गिरी और लापता हो गई थी। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी अधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी है।
निचलौल पुलिस द्वारा लापता महिला के शव को नहर से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का राज खुलेगा
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






