नौतनवा नगर की जय हिंद चौराहे पर शुक्रवार को देर शाम एक अनियंत्रित टैंकर की चपेट में आने से चाय की दुकान और मोटर साइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। इस मौके पर मौजूद दुकान मालिक ने दुकान से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचायी गरीमत रही कि उस वक्त कोई हादसा नहीं हुई और एक बड़ा हादसा होने से बच गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने टैंकर व खलासी को अपने साथ नौतनवा थाने पर लायी। बताया जा रहा है कि सोनौली की ओर से आ रहा एक टैंकर चौराहे पर खड़ा था उसका चालक खाना खाने चला गया। इसी दौरान वाहन का खलासी टैंकर में मौजूद था कि एकाएक टैंकर तेज रफ्तार से बैक होने लगा। जिसकी चपेट में आने से एक चाय की दुकान और एक मोटरसाइकिल उसके नीचे दबकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दुकान में बैठे दुकान मालिक ने वहां से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचायी। टैंकर को कब्जे में ले लिया गया है और कार्रवाई की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






