महराजगंज जिले के निचलौल थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुढाडीह खुर्द में शनिवार को सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण करने के मामले में पुलिस ने हल्का लेखपाल की तहरीर के आधार पर ईश्वर समेत 22 नामजद लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर ली है।
पुलिस के मुताबिक बुढाडीह खुर्द गांव की हल्का लेखपाल गजेंद्र भारती ने पुलिस को तहरीर देकर 22 नामजद लोगों के खिलाफ सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण का आरोप लगाते हुए उनके विरुद्ध कार्यवाही की मांग की थी इस मामले में हल्का लेखपाल के तहरीर के आधार पर ईश्वर, देवनाथ, जन्त तिवारी, राजन तिवारी, संतोष तिवारी, विजय तिवारी, गोरखनाथ, नियामक, सुल्तान, क्यास चौधरी, हरी, शोभा, चोकट, रामनिवास, योगेंद्र, कतवारू, उमा, टुअर, प्रभु, उमेश यादव, रमेश, रामसमुझ के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है वह इस मामले की जांच उपनिरीक्षक जितेंद्र यादव को सौंपी गई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






