महाराजगंज से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार अजीत कुमार सिंह की रिपोर्ट
विद्युत निगम की कार्यप्रणाली के विरोध में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की ओर से शनिवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री पशुपतिनाथ गुप्त ने कहा कि विद्युत निगम में भ्रष्टाचार है। इससे जहां जनता प्रभावित हो रही है वहीं सरकार की भी छवि धूमिल हो रही है। किसी भी कार्रवाई को लेकर कर्मियों द्वारा गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। उनकी लापरवाही व तानाशाही के कारण आम जनता परेशान है। कनेक्शन के नाम पर की जा रही वसूली से जनता का शोषण बढ़ रहा है। जनहित को देखते हुए ऐसे कदम उठाए जाने चाहिए जिससे कि आमजन को राहत मिले।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






