परसा मलिक थाना क्षेत्र के ग्राम महदैया में शनिवार को दोपहर के बाद लगभग 3:00 बजे जंगली सुअर के हमले से पिता-पुत्र घायल हो गए ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में भर्ती कराया गया। बताया गया कि परसा मलिक थाना क्षेत्र के महदैया निवासी रिंकू 18 वर्ष गांव से उत्तर दिशा में स्थित एक बगीचे के तरफ शोच के लिए गया था। बगीचे में छुपा हुआ एक जंगली सूअर ने अचानक हमला कर दिया इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर मचाने पर रिंकू के पिता पारस 50 वर्ष भी शोर मचाते हुए दौडे फिर उनपे भी सूअर ने हमला कर घायल कर दिया।इसके बाद ग्रामीण भी दौड़े तो शुगर वहां से भागकर झाड़ी में छिप गया। उत्तरी चौक के रेंजर मोहन सिंह ने बताया कि इस तरह की अभी कोई सूचना नहीं मिली है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






