प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में हुआ नवनियुक्त शिक्षकों का सम्मान समारोह
महराजगंज: शनिवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय महाराजगंज प्रथम पर प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में नवागत शिक्षकों के सम्मान समारोह का आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी सदर ओपी तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी ने संयुक्त रुप से सभी नवागत शिक्षकों को कलम देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी ओपी तिवारी ने कहा कि सभी शिक्षक अपने दायित्वों का निर्वहन करें तो उनको कभी भी किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी ने कहा कि जिले में आए सभी नवनियुक्त शिक्षक प्राथमिक शिक्षक संघ का सदस्य बनकर संगठन को मजबूत करें। कार्यक्रम को जिला मंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्र, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉक्टर त्रिभुवन गोपाल ने भी संबोधित किया। अखिलेश पाठक, बैजनाथ सिंह, पंकज मौर्य, राकेश सिंह, मनोज वर्मा, अमरेंद्र सिंह, गोपाल , अखिलेश मिश्र, राजेश पटेल, कृष्ण कुमार मद्धेशिया, सुनील गौतम, शशिकला, प्रियंका वर्मा, दिवाकर ध्वज सिंह, अजय पांडेय आदि मौजूद रहे।
महराजगंज: सदर बीआरसी पर नवनियुक्त शिक्षकों का शनिवार को आधारशिला एवं कार्यान्वयन संदर्शिका के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हो गया। कार्यशाला में ट्रेनर के रूप में एआरपी (एकेडमिक रिसोर्स पर्सन) अमरनाथ तिवारी, रामसमुझ जायसवाल, वेदप्रकाश प्रजापति ने संयुक्त रूप से दो कक्षों में उपस्थित 60 शिक्षकों को विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में बारी-बारी से बताया। उन्हें बेहतर शिक्षण कार्य करने के लिए प्रेरित किया। एआरपी अमरनाथ तिवारी ने कहा कि शनिवार व रविवार को दो दिवसीय इस कार्यशाला में कुल दो माड्यूल पर शिक्षकों को जागरूक किया जाएगा। शिक्षक अमरेंद्र सिंह, सुनील गौतम, बृजबिहारी मिश्र, प्रियंका वर्मा, शशिकला, विश्वानंद पटेल आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






