Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Monday, April 21, 2025 4:07:19 PM

वीडियो देखें

महराजगंज। मानव तस्करी एवं रोकथाम हेतु पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति ने किया आयोजन

महराजगंज। मानव तस्करी एवं रोकथाम हेतु पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति ने किया आयोजन
से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जगदम्बा जायसवाल की रिपोर्ट

दिनांक 15-02-2021 को पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति शाखा , निचलौल स्वरक्षा (मानव तस्करी रोध ) कार्यक्रम की ओर से एस एस बी,बी ओ पी झुलनीपुर में एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संरक्षण अधिकारी श्री जकी अहमद ने मानव तस्करी रोकने एवं कानूनी पहलुओं पर जानकारी दिया। एस एस बी के सहायक कमांडेंट श्री अनीष कुमार ने मानव तस्करी के कारण, प्रकार एवं रोकथाम पर जानकारी दिया।
मानव तस्करी दुनिया भर में एक गम्भीर समस्या के रूप में आगे बढ़ रही है,एह एक ऐसा अपराध है जिससे लोगों को उनके शोषण के लिए खरीदा एवं बेचा जाता है, इसके प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से यह बैठक का आयोजन किया गया था।
बैठक में संरक्षण अधिकारी श्री जकी अहमद ने मानव तस्करी रोकने एवं कानूनी पहलुओं पर जानकारी देते हुए कहा कि एदि भारत नेपाल सीमा क्षेत्र या महराजगंज जनपद क्षेत्र में कहीं भी इस प्रकार के केस (बच्चे या ब्यक्ति) मिलते हैं तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को देते हुए ए एच टी यू महराजगंज को भी देना है, बच्चों की स्थिति में बाल कल्याण समिति को अवगत कराते हुए उनके समक्ष प्रस्तुत करना ही है। दोनों परिस्थितियों में दलाल/ तस्करक का पता होने पर महराजगंज पुलिस एफ आई आर करने के लिए कटिबद्ध है।
एस एस बी के सहायक कमांडेंट श्री अनीष कुमार ने मानव तस्करी के कारण, प्रकार एवं रोकथाम पर जानकारी देते हुए कहा कि यह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा संगठित अपराध है, ग़रीबी,अशिक्षा एवं जानकारी का अभाव ही इसका मूल कारण है, मानव तस्करी बाल श्रमिकों, भिक्षावृत्ति, घरेलू कार्य,बेश्यावृरति, अंगों का ब्यापार,मशाज पार्लर, डांस बार आदि के लिए किया जाता है, पुलिस,एस एस बी, महिला एवं बाल कल्याण से संबंधित सभी बिभाग एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के समन्वित प्रयासों से जन जागरूकता कर मानव तस्करी की प्रभावी रोकथाम की जा सकती हैं। पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति गोरखपुर के इण्टरवेसन आफिसर श्रवण कुमार ने बताया कि सुरक्षित पलायन रजिस्टर पंचायत के माध्यम से अपडेट कराते हुए सुरक्षित पलायन को ही बढ़ावा देने चाहिए, जिससे प्रत्येक व्यक्ति जो बाहर जाता है तो इसकी सूचना यहां पूर्ण विवरण के साथ दर्ज हो।इस दौरान उन्होंने मानव तस्करी रोकने के लिए मानक संचालन प्रणाली ( एस ओ पी) पर भी जागरूक किया। पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति शाखा निचलौल के प्रभारी एवं चाइल्ड लाइन के समन्वयक सिस्टर लिंसी ने पीड़ित/ पीड़िता की काउंसलिंग करके उसके पुनर्वास और रिट्रेफिकिग को रोकने पर बल दिया। एवं चाइल्ड लाइन के गतिविधि पर जानकारी दी। शुभ अवसर ग्राम नेपाल भैरहवा के निजामुद्दीन ने केस की पहचान करके आपसी सामंजस्यता पर जोर दिया। वहीं नेपाल के माइती, आफन्त,आशिष संस्था के एलीसा श्रैष्ठ, पदमा आचार्य एलीसा ने बताया कि क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं को लोगों को जागरूक करने के साथ ही साथ रोजगार के अवसर देकर इस जघन्य कृत्य को रोका जा सकता है। अन्त में अभिलाष ने हेल्पलाइन नंबर चाइल्ड लाइन 1098, यु पुलिस112, एस एस बी1903, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर1076, आशा ज्योति केंद्र181,आर पी एफ182, महिला हेल्पलाइन नंबर1090, एम्बुलेंस102,108 पर जानकारी देते हुए धन्यवाद से बैठक का समापन किया।
इस बैठक में पुलिस थाना निचलौल के उप निरीक्षक अरूण कुमार,अजय सिंह, निधि सिंह, प्रज्ञा सिंह,माइती संस्था महेशपुर नेपाल के एलीसा श्रैष्ठ, शुभ अवसर ग्राम नेपाल भैरहवा नेपाल के निजामुद्दीन, आफन्त संस्था के पदमा आचार्य,झुलनीपुर,बहुआर,शीतलापुर खेसरहा,रेगहिया, ठूठीबारी के पंचायत प्रतिनिधि, पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति शाखा निचलौल के सिस्टर लिंसी, श्रवण कुमार, परशुराम, अभिलाष, एस एस बी के इक्सपेक्टर सतीस, उपनिरीक्षक मोहन, एनम सपना,गुन्जा, आशा कार्यकर्ता मेनका उपस्थित रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *