स्थानीय सांसद ने बुधवार को सिन्दुरिया थाने का उदघाटन किया। जनपद के 19वाँ थाने सिंदुरिया का उदघाटन सांसद पंकज चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं शिलापट्ट का फीता काटकर किया।
शासन द्वारा कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त बनाये रखने हेतु सिन्दुरिया थाना बनाने की घोषणा की गई थी। इस थाने पर वर्तमान पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा थानाध्यक्ष की भी नियुक्ति की जा चुकी है।
इस अवसर पर विधायक सदर जय मंगल कनौजिया, जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार, क्षेत्राधिकारी सदर राजकुमार साव, थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र एवं थाने के स्टाफ और अधिकारी गण उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






