महराजगंज जनपद में होने वाले प्रधान, जिला पंचायत समेत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रशासन ने अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली है। इसके लिए चुनावी ड्यूटी से लेकर चुनाव संपन्न कराने और मतगणना तक के चरण के लिए कई कार्यो पर अंतिम निर्णय लिया जा चुका है। इसके लिए अफसर और कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार अब से थोड़ी देर पहले ही महराजगंज जिला निर्वाचन अधिकारी ने त्रिस्तरीय पंचायत के लिए जिले में प्रभारी और सहायक प्रभारी की नियुक्ति कर दी है।
त्रिस्तरीय पंचायत सामान निर्वाचन 2021 के लिए ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन संबंधी विभिन्न व्यवस्थाओं को पूर्ण करने के लिए जिला प्रशासन/ जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरी निकाय) महराजगंज जिले के लिए प्रभारी अधिकारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति किया गया है।
बता दे कि अभी तक पंचायत चुनाव की तिथि घोषित नहीं हुई है। लेकिन समझा जाता है कि जल्द ही यूपी में पंचायत चुनाव की तारीख की घोषणा शीघ्र ही हो सकती है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






