पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में निचलौल पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए लूट की घटना का पर्दाफाश करते हुए घटना में शामिल 02 अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड के दौरान मय माल मय अवैध शस्त्र के किया गया गिरफ्तार।
दिनांक 15.02.2021 को बलराम पुत्र गोरखनाथ नि0 घोड़हवा थाना परसमलिक विदेश से घर लौट रहा था। जिसमे उसने सद्दाम टूर एण्ड ट्रेवल्स की गाड़ी बुक किया । लखनऊ से घर आते वक्त शिकारपुर मे ड्राईवर द्वारा अपना परिचित बताते हुए एक अज्ञात व्यक्ति को अपना रिश्तेदार बताकर बैठा लिया और रास्ता भटकते हुए बैठवलिया गाँव के पास आकर नहर के किनारे चाकू के बल पर लूट कर वहां से फरार हो गये । जिसकी सूचना वादी द्वारा दिनाँक- 18-02-2021 को थाना निचलौल पर देने पर तत्कार कार्यवाही करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 71/21, धारा- 392 भा0द0वि0 पंजीकृत की गयी । उपरोक्त मुकदमे के संम्बन्ध मे प्रभारी निरीक्षक निचलौल मय पुलिस टीम हमराहीयान के वांछित वारण्टी क्षेत्र देखभाल मे 13*4 पुल पर मामूर थे कि, जरिये मुखवीर सूचना मिली की उपरोक्त मुकदमे से संबन्धित अभियुक्तगण बोलेरो वाहन नं0- UP-52,T 5087 के साथ लूट के माल के साथ गेडहवा की तरफ आ रहे है और खड्डा कि तरफ जाने वाले है। यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है। इस बात पर विश्वास कर प्रभारी निरीक्षक निर्भय सिंह अपने हमराही कर्मचारीगण को बताते हुए मुखवीर को साथ लेकर दो टीम बनाते हुए बताये हुए स्थान पर पहुंच कर छिप गये । एक गाड़ी आते हुए दिखाई दिया तो मुखवीर ने ईशारा कर बताया यह वही गाड़ी है जिसका हम इन्तजार कर रहे है और वहाँ से चला गया । जब पुलिस द्वारा वाहन रोकने कि कोशिश कि गयी तो एक व्यक्ति ने पुलिस के ऊपर फायर कर के वहाँ से भागना चाहा तो पुलिस बल द्वारा घेरघार कर हिकमत अमली से पकड़ लिया गया । पकड़े जाने पर उक्त व्यक्तियो से नाम पता व भागने का कारण पुछने पर . रामू उर्फ उदयभान सिंह पुत्र लल्लन सिंह नि0 ददौरा रीबाजार थाना रामनगर जनपद बाराबंकी, हाल पता- अजयनगर थाना चिनहट जनपद लखनऊ बताया तथा जामा तलाशी लेने पर चाकू व अन्य लूट का सामान बरामद हुआ दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम *धीरज कुमार पुत्र दीपराज प्रसाद नि0 रामपुरवा थाना कोठीभार जनपद महाराजगंज बताया जामा तलाशी लेने पर 12 बोर का कट्टा तथा फायर शुदा कारतूस बरामद किया गया । पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ कर वाहन कि तलाशी लेने पर अन्य लूट का सामान व गाड़ी की डिग्गी से 2 किलो ग्राम गांजा भी बरामद हुआ । पूछताछ मे अभियुक्तो द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया तथा बरामद माल कि पहचान बलराम पुत्र गोरखनाथ से कराकर अभियुक्तो को कारण गिरफ्तारी से अवगत कराते हुए समय करीब 2.40 मिनट पर हिरासत मे लेकर विधिक कार्यवाही कि जा रही है। अभियुक्तगणो का उपरोक्त कार्य दण्डनीय अपराध है। इसलिए धारा- 307, 34 भा0द0वि0 व 4/25 व 3/25 आर्म्स एक्ट के धारा कि बढ़ोत्तरी कि जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*
1.धीरज कुमार पुत्र दीपराज प्रसाद नि0 रामपुरवा थाना कोठीभार जनपद महाराजगंज
2. रामू उर्फ उदयभान सिंह पुत्र लल्लन सिंह नि0 ददौरा रीबाजार थाना रामनगर जनपद बाराबंकी, हाल पता- अजयनगर थाना चिनहट जनपद लखनऊ
*बरामदगी-*
कट्टा 12 बोर 01 अदद 01 अदद फायर शुदा कारतूस का खोखा, 01 जिन्दा कारतूस, 01 अदद चाकू,लूट का माल व एक वाहन
*पुलिस टीम-*
1.प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह थाना निचलौल जनपद महराजगंज 2. उप निरीक्षक जितेन्द्र यादव थाना निचलौल जनपद महराजगंज
3. उप निरीक्षक मदन मोहन मिश्रा थाना निचलौल जनपद महराजगंज 4. उप निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह थाना निचलौल जनपद महराजगंज
5. हे0का0 सुभाष भारती थाना निचलौल जनपद महराजगंज 6. हे0का0 शिवानंन्द सिहं थाना निचलौल जनपद महराजगंज
7. हे0का0 प्रदीप सिंह थाना निचलौल जनपद महराजगंज 8. का0 बृजेश यादव थाना निचलौल जनपद महराजगंज
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






