फरेंदा विकासखंड के लेहड़ा मार्ग पर स्थित आधारशिला वृद्ध आश्रम में पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने पत्नी सीमा गुप्ता संग पहुंचकर वृद्ध जनों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने बुजुर्गों को मिठाई व अंगवस्त्र वितरित कर सभी के सुखद व स्वस्थ जीवन की कामना भी की। उपस्थिति लोगों को संबोधित करते हुए एसपी प्रदीप गुप्ता ने कहा कि हमारे धर्म शास्त्रों में वृद्ध जनों की सेवा को सबसे बड़ी सेवा के रूप में मान्यता दी गई है, मां-बाप जिस प्रकार अपने बच्चे की सेवा करते हैं उसी प्रकार वृध्द अवस्था में हम सभी को अपने परिवार के वृद्ध जनों की सेवा करनी चाहिए, नर सेवा ही नारायण सेवा है। एसपी ने कार्यक्रम में वृद्ध जनों से उनके स्वास्थ्य व समस्याओं की जानकारी ली इस अवसर पर तमाम लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






