अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाईन सभागार मे एस0जे0पी0यू0 (ए0एच0टी0यू0) की मिटींग की गयी।
अपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस लाईन सभागार मे एस0जे0पी0यू0 (ए0एच0टी0यू0) की मिटींग की गयी जिसमे मानव तस्करी , भिक्षावृत्ति, बाल श्रम, पास्को एक्ट, गुमशुदा बच्चे,बाल विवाह जैसे गम्भीर प्रकरण पर रोकथाम एवं प्रभावी अंकुश लगाने हेतु मिटिंग मे उपस्थित ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी,कमाण्डेंट 22 वी व 66 वीं एसएसबी महराजगंज, जिला प्रोबेशन अधिकारी, मा0 प्रधान मजिस्ट्रेट/ किशोर न्याय बोर्ड, विधि सह परिविक्षा अधिकारी, अध्यक्ष बाल कल्याण अधिकारी, श्रम परिवर्तन अधिकारी, चाईल्ड लाइन महराजगंज नौतनवा, संरक्षण अधिकारी, पी0जी0एस0एस0 महराजगंज व अन्य एनजीओ व शक्ती वाहिनी के सदस्यो एवं थानो के समस्त बाल कल्याण पुलिस अधिकारीयो एवं उपस्थित समस्त अधि/कर्म0गणो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






