छतरपुर :- पारवा प्रीमियर लीग(PPL) क्रिकेट का उद्घाटन 25 तारीख को
बड़े हर्ष का विषय है कि ग्राम पंचायत पारवा में पारवा प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्घाटन मैच 25 फरवरी 2021 को होगा इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग लेंगी आयोजन कमेटी ने बताया कि क्रिकेट टूर्नामेंट बहुत ही आकर्षक व भव्य बनाने के लिए तैयारी पूर्ण कर ली गई है ग्राउंड स्थान स्कूल के पास है दर्शकों को मैच देखने के लिए यूट्यूब पर पीपीएल पारवा लाइव देख सकेंगे मैच का उद्घाटन जिले की जानी-मानी हस्तियों से करवाया जाएगा जो दोपहर 11:30 पर होगा इस मैच को रोमांचक कारी बनाने के लिए कमेटी ने आवाहन किया है
कमेटी का निर्णय सर्वमान्य होगा
समस्त ग्रामवासी पारवा
व्हाट्सएप पर शेयर करें
1 Comment
One comment on “छतरपुर :-PPL पारवा प्रीमियर लीग का उद्घाटन”
Leave a Reply to Virendra Cancel reply







Mujhe bhi khila lo mishra ji