महाराजगंज 24 फरवरी । पिछले दिनों 731 लाख से रोहिन नदी के बाएं तट पर चेहरी में निर्मित बांध की सुरक्षा हेतु 3.140किमी व 3.630के मध्य 6 अदद स्टड निर्माण की परियोजना की स्वीकृति पिछले दिनों मिली जिसका मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने ऑनलाइन शिलान्यास किया था जिसका आज चेहरी तीन टोलिया में रोहिन नदी के बाएं तट पर बंधे को बचाने के लिए दो अदद स्टड निर्माण की आधारशिला सांसद पंकज चौधरी व सदर विधायक जयमंगल कन्नौजीया ने विधिवत पूजन मंत्रोच्चार के साथ रखी। मुख्य अतिथि सांसद पंकज चौधरी ने कहाकि । हमारी सरकार का लक्ष्य है कि सभी कल्याणकारी योजनाएं समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुचे। पंडित दींन दयाल उपाध्याय के अंत्योदय को अपना आदर्श मानकर हमारी सरकार ने आम जन तक मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करने के उद्देश्य से योजनाओ को सबका साथ सबका विकास के संकल्प के साथ लागू कर रही है। पिछले 70 वर्षों तक देश व प्रदेश में सत्ता का सुख लेने वालों को सुधि नही आई कि गावो में भी जनता रहती है।हमारी सरकार गाव के गरीबो की चिंता करते हुए सभी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने का कार्य कर रही है।हर गरीब को घर, बिजली, मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन, किसानों को सीधे उनके खाते में 6 हज़ार रुपये, खाद बीज सर्व सुलभ । उन्होंने कहाकि हमारी सरकार गांव गरीब खेत खलिहान ,हर हाथ को काम, हर खेत को पानी देने संकल्प लिया है जिसे पूरा करने का प्रयास कर रही है। वही बेहतर सड़को का निर्माण हो रहा है तो दुनिया मे भारत की साख भी बढ़ी है। सदर विधायक जयमंगल कन्नौजीया ने कहाकि भाजपा की सरकार जब से उत्तर प्रदेश में आई तब से चेहरी में विकास का पहिया तेजी से दौड़ने लगा। चुनाव में जब हम आये थे तो लोगो ने बिजली की मांग की थी सरकार के मुखिया की सोच पर देश व प्रदेश चलता है ,सरकार के मुखिया की सोच थी कि गावो में जहां आज़ादी के बाद भी बिजली नही पहुची वहां बिजली पहुचाना है तो चेहरी में बिजली भाजपा सरकार ने पहुचाने का कार्य किया, बंधे पर काली सड़क भाजपा सरकार ने बनाया, चेहरी को बाढ़ से बचाने के लिए लोगों ने मांग की थी आज माननीय सांसद जी के आशीर्वाद से चेहरी बंधे पर रोहिन नदी के बाएं तट पर बांध की सुरक्षा के लिए किमी 3.020से 3.140 व किमी 3.630 से 3.750 के मध्य 6 अदद स्टड के निर्माण की आधारशिला आज रखी गई जिसका पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने वर्चुअल शुभारंभ किया था। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता राजीव कपिल ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया । सहायक अभियंता रमेश यादव, अवर अभियंता आदित्य कुमार अवर अभियंता वसीम अहमद, अमित यादव, एस एन त्रिगुन, भाजपा जिला उवाध्यक्ष दुर्गा अग्रहरी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र निषाद, वीरेंद्र लोहिया, मण्डल अध्यक्ष अरविंद मौर्य, मण्डल महामंत्री प्रमोद पासवान, सेक्टर प्रभारी सूर्यनाथ शर्मा, प्रधान रमेश सिंह, राज कुमार चौरसिया, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र चौहान, राजू विश्वकर्मा, राधारमण शुक्ल, के अलावा तमाम ग्राम वासी व महिलाएं मौज़ूद रही। पूजन के समय महिलाओ ने मंगल गीत गाकर परियोजना की सफलता की कामना की।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






