अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में आज दिनांक 25-02-2021 को प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह मय हमराह के साथ शांति व्यवस्था ड्यूटी व तलाश वांछित अभियुक्त के समरधीरा चौराहे पर मामूर थे कि जरिए मुखबिर खास सूचना मिली की मुकदमा अपराध संख्या 26/21 धारा- 302, 201,भा0द0वि0 से संबंधित अभियुक्तगण –
1.रामदेव पुत्र स्व0 छोटकन
2.किसमाती पत्नी रामदेव नि0गण हरैया हरगदवा मन्दिर टोला थाना पुरन्दरपुर महराजगंज।
अपने घर पर मौजूद है और कहीं भागने कि फिराक मे है यदि जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर विश्वास कर मुखबीर को साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताए हुए स्थान पर पहुंचे जहां पर मुखबीर ने अभियुक्तगणों की मौजूदगी वाले स्थान पर इशारा कर वहां से हट बढ़ गया । उसके पश्चात पुलिस द्वारा एकबारगी दबिश देकर चारों तरफ से घेर घार कर मौके पर ही अभियुक्तगण को पकड़ लिया गया तथा नाम पता पूछने पर अपना नाम उपरोक्त बताया । इस बात पर विश्वास होने पर उपरोक्त अभियुक्तगण की पुलिस द्वारा नियमानुसार जामा तलाशी लेने के बाद कारण गिरफ्तारी बताते हुए अभियुक्तगण को समय करीब 09.10 बजे दिन मे गिरफ्तार कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गय़ी।
*पुलिस टीमः-*
1. प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह जनपद महराजगंज ।
2. हे0का0 रामदास थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज।
3. का0 आमीर थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज। ।
4. म0का0 रागिनी सिंह थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






