नौतनवा नगर के सबसे व्यस्ततम स्थल व नगर की हृदय स्थली हनुमान चौक के आस-पास एक अदद सामुदायिक शौचालय न होने के कारण रोजमर्रा की जरूरतों का सामान क्रय करने बाजार में आने वाले लोगो खासकर महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था उनके परेशानियों को देखते हुए नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान के कई वर्षों के प्रयास पर मिले जमीन के एक टुकडे पर तत्त्काल पालिका अध्यक्ष ने सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया और आज रिवन काटकर उसका उद्दघाटन कर आमजन के लिए खोल दिया।
उद्दघाटन अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि “हमारे कई वर्षों के प्रयास का फल यह सामुदायिक शौचालय है जो आज से आमजन के लिए खोल दिया गया है और पुलिस चौकी के अगल-बगल हो रही गन्दगी पर आज से विराम लगेगी जिससे हमारा नगर साफ व स्वच्छ नजर आएगा।
इस अवसर पर सभासद भानू कुमार,प्रमोद पाठक, खुर्शेद आलम,ईश्वरचंद गौतम,विनोद कुमार,अशलान खान, राजकुमार गौड़,राजेन्द्र जाय0,सद्दाम हुसैन,रामप्रसाद, मो0 सफीक,रवि कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






