जनपद महराजगंज के जाने माने अमिट रेखा पत्रकार ब्यूरो चीफ/मंडल प्रभारी सुनील कुमार पाण्डेय जिन्होंने पत्रकार साथियों के लिए कंधे से कंधा मिलाकर उनके हक के लिए शासन एवं प्रशासन से आवाज को बुलंद करने का कार्य किया। पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ माना गया है लोकतंत्र मे अपनी बात कहने का सभी को अधिकार है।और समाज की बात को सरकार तक पहुंचाने और सरकार की बात को समाज तक पहुंचाने का काम पत्रकार करता है।पत्रकार वह सच भी उजागर करता है जिन पर पर्दा पड़ा होता है लेकिन सच का सामना कराने पर आज पत्रकार को या तो झूठे मुकदमों का सामना करना पडता है या उसकी हत्या करवा दी जाती है।आज पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग काफी लंबे समय मांग कर रहे हैं।जिस समय संविधान निर्माताओ ने प्रेस कानून बनाया था उस समय केवल वुद्धिजीवी वर्ग ही इस क्षेत्र मे था और पत्रकारिता के माध्यम से समाज को नई दिशा दिखाता था लेकिन आज परिस्थितियां विपरीत हो गयी है और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का अस्तित्व बचाने के लिए कुछ बदलाव की भी आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि समाचार कवरेज के दौरान मार्ग दुर्घटना में पैर फैक्चर हो गया।परंतु मैंने अपने कलम को रोका नहीं बल्कि और धार दी।जिले के सैकड़ों पत्रकार साथियों ने मेरा हाल चाल जाना हमारी स्थिति देखने पत्रकार साथियों के साथ क्षेत्रीय विधायक एवं प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे।मैं आप सभी लोगों का शुक्रगुजार हूं जो आप सभी ने मेरा हौसला बढ़ाया।उन्होंने कहा कि मैं अपने पत्रकार साथियों के साथ हर समय सबसे आगे खडा रहने के लिए तैयार हू।
पत्रकारो को स्थानीय स्तर पर जब तक सरकारी सुविधाओं का लाभ तब तक नहीं मिल जाता हम पत्रकारों के हक में अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






