बहराइच – नेपालगंज जिला बाँके पुलिस ने बैधनाथ गांव पालिका से एक वन्य जीव तस्कर को 10 किलो हाथी के दात के साथ गिरफ्तार हैं।उक्त संबंध मे जानकारी देते हुए एसपी बांके ओम बहादुर राणा ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बैधनाथ गांव पालिक वार्ड नं 2 तिलकपुर निवासी पूर्ण बहादुर थारू द्वारा उसके घर से हाथी दांत का व्यापार किया जा रहा है।सूचना के आधार पर एसपी राणा ने एक विशेष पुलिस दल मौके पर रवाना किया। पुलिस टीम ने पूर्ण बहादुर थारु के घर पर छापा मारकर एक बोरे में 10 किलो हाथी दांत बरामद किया ।पुलिस ने अग्रिम कार्यवाही हेतु बरामद हाथी दांत को ज़िला वन कार्यालय नेपालगंज जिला बांके को सौंप दिया है। जहां पूर्ण बहादुर थारु से पूछताछ की जा रही हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






