उत्तर प्रदेश / बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार मो०अकील की रिपोर्ट
बहराइच-देश के हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक हज़रत सैय्यद सालार मसूद गाज़ी का 1018वाँ रजबी उर्ष आज मुकम्मल हुआ24फरवरी से सुरु हुए उर्ष में देश विदेश के विभिन्न हिस्सों के कोने कोने से आये हुए जायरीनों ने उर्ष में शिरकत होकर मन्नतें मांगी इस मौके पर गाज़ी के चाहने वालों ने गरीबों को लंगर बांटे हजारों लोगों ने लंगर का कहना चखा वहीं इस मौके पर मुफ़्ती खालिद राजा, मौलाना सैय्यद असद, मौलान रब्बानी, मोहम्द नसरुद्दीन,पूर्व प्रधान इरशाद अली,मौलाना शब्बीर अहमद,यूडब्लूयश प्रेजिडेंट शालू रजा सहित दरगाह कमेटी के सदर सैय्यद शमशाद अहमद,सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






