बहराइच नानपारा हमीरवासिया सदन में कांग्रेस घोषणा पत्र के चेयरमैन पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया ,राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया नेता के नानपारा पहुंचने पर नानपारा कांग्रेस नानपारा कमेटी के अध्यक्ष शफीक कुरैशी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल वर्षा कर स्वागत किया । हमीरवासिया सदन में कांग्रेस नेताओं ने ,अधिवक्ता संघ मदरसा टीचर संघ ,किसानों के संगठन, पल्लेदार संग , आढ़ती एसोसिएशन, सहित लगभग एक दर्जन सामाजिक संगठन के लोगों से मुलाकात कर कांग्रेस घोषणा पत्र पर उनकी राय जानी । कांग्रेस जिलाध्यक्ष इंजीनियर जेपी मिश्रा ने बताया कि कांग्रेस सरकार आमजन मानस तक पहुँच कर उनकी समस्याओं की जानकारी कर रही है पार्टी लोकल मुद्दों को भी घोषणा पत्र में शामिल करेगी हम ग्रामीण स्तर की समस्यों को भी घोषणा पत्र में शामिल करंगे। इस मौके पर जिला अध्यक्ष इंजीनियर जेपी मिश्रा ,आफताब अहमद एडवोकेट ,जिमीदार अंसारी बद्री सिंह,रामदीन गौतम, रमाकांत तिवारी अखलाक अहमद लाल बाबा विजय सिंह मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






