बहराइच भारत एवं नेपाल के विभिन्न संगठनों ने मानव तस्करी व उसके खिलाफ अभियान में एक साथ काम करने पर सहमति व्यक्त की गयी। नेपालगंज में बांके यूनेस्को क्लब द्वारा आयोजित मानव तस्करी के खिलाफ समीक्षा बैठक में ये समझौता किया गया।इस बैठक में यूनेस्को क्लब नेपालगंज बांके के संरक्षक परवेज अली सिद्दीकी ने कहा कि यह निर्णय मानव तस्करी के खिलाफ काम करने वाले दोनों देशों के संगठनों और सरकारी निकायों के प्रतिनिधियों के बीच आपसी समन्वय व सहयोग से लिया गया। जिसकी अध्यक्षता यूनेस्को क्लब बांके के अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने की।
बैठक को संबोधित करते हुए एसपी बांके ओम बहादुर राणा ने कहा कि मानव तस्करी की रोकथाम के लिए दोनों देशों के सरकारी निकायों व संगठनों के बीच सहयोग आवश्यक हैं।उन्होंने कहा कि हाल ही में विभिन्न संगठनों के सहयोग से मुख्य चेकपॉइंट पर सहयोग करने के कारण स्थिति पहले जैसी नही है। एसपी बांके ओम बहादुर राना ने कहा कि पुलिस पीड़ितों को मानव तस्करो से बचाने के लिए इन संगठनों को परस्पर सहयोग कर रही है।नेपालगंज उप-महानगर पालिका की महिला तथा बालबालिका व वरिष्ठ नागरिकों की देखरेख करने वाली प्रमुख शोभा शाह ने कहा कि दोनों देशों के संगठनो की भागीदारी के साथ बैठक बहुत महत्वपूर्ण है।करितास इंडिया के कार्यक्रम अधिकारी अनिमस विलियम्स ने कहा कि भारत नेपाल के सीमावर्ती जिलों में संगठनों और सरकारी निकायों के समन्वय और सहयोग के बिना तस्करी को नियंत्रित करने में समस्याएं होंगी।इस अवसर पर देहात संस्था के कार्यक्रम समन्वयक देवयानी चतुर्वेदी ने कहा कि यदि सहयोग के माध्यम से रोकथाम की जाती तो यह समस्या काफी हद तक हल हो सकती हैं।इस कार्यक्रम में देहात संस्था के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेंद्र चतुवेंदी,कार्यक्रम समन्वयक हसन फिरोज व डीएसडब्ल्यूएस के समन्वयक राजेश कुमार ने मानव तस्करी को रोकने के लिए विभिन्न सुझाव दिये ।
नेपालगंज की ओर से सरस्वती शर्मा,जमुनहा चौकी इंचार्ज बिष्णु गिरी,शक्ति ग्रुप की निर्मला पौडेल,ऑफिस के चीफ इंस्पेक्टर,डिल्ली खड़का, महिला प्रकोष्ठ की एएसआई श्याम कुमारी मगर आदि ने वर्तमान स्थिति पर विभिन्न सुझाव दिये। बैठक को नेपालगंज क्लब के कार्यक्रम समन्वयक बसंता बीसी और शक्ति ग्रुप की निर्मला पौडेल ने सुविधा जनक बनाया।बैठक में भारत-नेपाल एंटी-ह्यूमन ट्रैफिकिंग नेटवर्क को सक्रिय करने और हर महीने बैठक आयोजित करने और दोनों देशों में वैकल्पिक बैठक आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया।शक्ति ग्रुप की निर्मला पौडेल और देहात संस्था की देवयानी चतुर्वेदी को इसके लिए जिम्मेदारी दी गई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






