जनपद महराजगंज में इंडोनेपाल बार्डर पर तस्करी रोकने के लिए चलाये जा रहे अभियान में मादक पदार्थों एंव नशीली दवाओं के बिक्री/परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे क्रम में थाना बरगदवा ,एसएसबी एवं ड्रग-इस्पेक्टर की संयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 28.02.2021 को बार्डर भ्रमण व गस्त के दौरान भारत-नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या 508/13 के पास से अभियुक्त-मुन्ना गौड़ पुत्र मोती गौड़ निवासी लोहरौली थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज को नशीली दवाओं के साथ किया गया गिरफ्तार।गिरफ्तार अभियुक्त युवक मुन्ना गौड़ पुत्र मोती गौड़ निवासी लोहरौली थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज उम्र करीब 45 वर्ष है। उसके पास से 1.डाइजेपाम इन्जेक्शन- 147 अदद
2.ब्रुप्रेनारफिन इन्जेक्शन-70 अदद
3.कैप्सूल 5PM-PRX-WOCKHARDT- 277 अदद बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर स्थानीय थाना बरगदवा पर मुकदमा अपराध संख्या-30/2021 धारा-8/22 एनडीपीएस एक्ट का अभियोंग पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गय़ा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






