जनपद महाराजगंज के जिला अधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने जिले में साप्ताहिक बंदी का दिन निर्धारित किया है। जिसमें आनंद नगर पंचायत के लिए रविवार का दिन निर्धारित है, इसके बाद भी नगर पंचायत आनंद नगर में प्रशासन की अनदेखी के चलते साप्ताहिक बंदी के दिन भी दुकान और बाजार हमेशा की तरह खुली हुई दिखाई दी है। कुछ एकाद दुकानों को छोड़कर लगभग पूरे कस्बे की दुकानें सप्ताह ही बंदी के दिन खुली रही। बहुत से दुकानदार ना चाहते हुए भी अड़ोस पड़ोस की दुकानें खुली देखकर दुकानें खोलकर बैठे थे मिली जानकारी के अनुसार बहुत से दुकानों पर काम करने वाले कर्मचारियों दुकान मालिक सप्ताहिक बंदी के दिन दुकानें बंद कर अपने परिवार और परिचितों के साथ मिलजुल कर समय गुजारना चाहते हैं। मगर प्रशासन की ढील के चलते और ना चाहते हुए भी मजबूर होकर अपनी दुकानें खोल कर बैठ जाते हैं। नाम न छापने की शर्त पर यह दुकानदार ने कहा कि बाजार की साप्ताहिक बंदी बहुत ही जरूरी है। प्रशासन की अनदेखी के चलते रविवार को छुट्टी के दिन भी बाजार खुले होने रहते हैं और दुकानदार का कहना है कि जिलाधिकारी के आदेश पर आना चाहिए था एक दिन खुला रहता है और कोई भी खुली दुकानों को बंद कराने और उसका चालान काटने नहीं इसकी वजह से दुकानदार बेखौफ होकर अपनी दुकानें खोलकर बिना किसी डर के सप्ताह ही बंदी के आदेश की धज्जियां उड़ाते हैं।
दुकानदार कहते हैं कि साप्ताहिक बंदी आनंद नगर में तभी सफल होगी जब प्रशासन सख्त होगा और खुली दुकानों के लिए जुर्माने का प्रावधान किया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित दिवस पर सप्ताहिक बंद होना बहुत जरूरी है। प्रशासन को चाहिए कि साप्ताहिक बंदी को गंभीरता से देखें और निर्धारित दिन रविवार को बिना किसी भेदभाव के पूरी तरह बाजार बंद कराएं ताकि जिलाधिकारी के जनपद में सप्ताहिक बंदी की मनसा को सफल किया जा सके। इस संबंध में श्रम विभाग अधिकारी ने बताया कि पर्याप्त फोर्स ना होने से बंदी सफल नहीं हो पा रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






