जिले के युवाओं के लिए अच्छी खबर है भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी द्वारा नए वित्तीय वर्ष में कुल 625 युवाओं को हुनरमंद बनाया जाएगा । संस्थान द्वारा अप्रैल में डेयरी फार्मिंग, सेलफोन रिपेयरिंग व अगरबत्ती निर्माण, मई में सब्जी की नर्सरी व महिला सिलाई, जून में पापड़ मसाला निर्माण व अगरबत्ती निर्माण, जुलाई में ब्यूटी पार्लर डेयरी फार्मिंग, अगस्त में रोजगारपरक प्रशिक्षण व बकरी पालन, सितंबर में महिला सिलाई व कृषि उधमी, अक्टूबर में सब्जी नर्सरी बकरी पालन,नवंबर में अगरबत्ती निर्माण व ब्यूटी पार्लर, दिसंबर में मशरूम की खेती व पापड़ निर्माण, जनवरी में मशरूम व महिला सिलाई,फरवरी में अगरबत्ती निर्माण व इलेक्ट्रिक और मार्च में ब्यूटी पार्लर व मोमबत्ती निर्माण ट्रेड में 25-25 लाभार्थियों को चयनित करते हुए प्रशिक्षित किया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






