जिले में 60 वर्ष से अधिक से बुजुर्ग और गंभीर रूप से बीमार 45 साल की से अधिक उम्र वाले लोगों को कोरोनावायरस का आज 1 मार्च से लगेगा। पहले दिन महिला अस्पताल और दो निजी चिकित्सालयों में टीकाकरण होगा। महिला अस्पताल में बिना शुल्क लगेगा और निजी अस्पतालों में ढाई ₹250 प्रति व्यक्ति देना होगा। फिलहाल प्रत्येक केंद्र पर प्रतिदिन 100 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है।
हालांकि केंद्र पर पहुंचने वाले कोरोना योध्दाओं को प्राथमिक दी जाएगी। जिले के करीब 45 हजार बुजुर्ग और 45 वर्ष से ऊपर के बीमार लोगों को टीका लगाया जाना है।उसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है। वर्ष 2011 की जनगणना को आधार बनाकर लिस्ट बना ली गई है। इसमें 60 वर्ष तक के उम्र वाले लोगों को लिया जा रहा है। डिप्टी सीएमओ डॉ आइए अंसारी ने बताया कि महिला अस्पताल में मुफ्त टीका लगेगा वही केएमसी डिजिटल अस्पताल और महाराजगंज फ्रैक्चर क्लीनिक में ढाई सौ शुल्क देकर टीका लगेगा। उन्होंने कहा कि को भी टीकाकरण के लिए किसी प्रकार का दबाव नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोरोनावायरस से बचाव के प्रति सभी को सजग रहने की जरूरत है। मास्क का प्रयोग करने के साथ सामाजिक दूरी बनाए रखना जरूरी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






