शासन की ओर से नारी सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे नारी सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत आलमाइटी पब्लिक इंटरमीडिएट कॉलेज बृजमनगंज में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।छात्राओं को संबोधित करते हुए बृजमनगंज थाना की महिला आरक्षी आरती दूबे ने कहा कि बेटियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस दिन-रात सक्रिय है।उन्होंने छात्राओं को सुरक्षा के दृष्टिगत डायल 112,108,102,1090,181,और 1076 के बारे में जानकारी देते हुए मिशन शक्ति के तहत बेटियों को सुरक्षा की जानकारी दी तथा बचाव के तरीके भी बताए।
विद्यालय के प्रबन्धक महमूद आलम ने कहा कि बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में कमजोर नहीं हैं। आवश्यकता है आत्मबल को मजबूत कर लक्ष्य को साधने की। कालेज या कोचिंग आते-जाते समय अगर कोई पीछा करे या संदिग्ध हरकत करे तो इसकी सूचना तत्काल उपरोक्त नंबरों पर दें।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार, ईश्वर चन्द चौरसिया, दुर्गेश यादव, मोहम्मद फारूक सिद्दीकी,शबी अहमद, अशोक कुमार, दीपक शर्मा आदि उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






