बहराइच 04 मार्च। जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने अन्य अधिकारियों के साथ गोण्डा रोड स्थित मेसर्स एस.के. इंजीनियरिंग एण्ड एलाइड वक्र्स का निरीक्षण कर यूनिट की कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त की। मेसर्स एस.के. इंजीनियरिंग एण्ड एलाइड वक्र्स के निरीक्षण के दौरान मैनेजिंग डायरेक्टर अशोक मातनहेलिया ने जिलाधिकारी श्री कुमार को इण्डस्ट्री में प्रयोग किये जाने वाले विभिन्न प्रोसेस जैसे लेजर कटिंग मशीन, सीएनसी बेन्डिंग, पाउडर कोटिंग व मशीन डिजाइन आदि को दिखाया। श्री कुमार लैब दाल मिल एवं इकाई के अनुसंधान केन्द्र का भी अवलोकन किया जिसमें विभिन्न प्रकार के स्वदेशी एवं विदेशी दलहन की दाल बनाने की प्रकिया का अनुसंधान किया जाता है।
निरीक्षण के दौरान श्री मातनहेलिया ने जिलाधिकारी को बताया कि एस.के. इंजीनियरिंग एण्ड एलाइड वक्र्स बहराइच में दाल मिल मशीन, चावल मिल की सफाई की मशीने, राईस ब्रान की सफाई की मशीने व अन्य दलहन, तेलहन की सफाई की मशीनों को तथा चक्की आटा मिल का निर्माण किया जाता है जिसे विश्व के विभिन्न विकसित देशों जैसे कनाडा, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, यू.ए.ई., श्रीलंका, मयांमार, नेपाल, बंगलादेश सहित अन्य देशों को निर्यात किया जाता है। श्री मातनहेलिया ने यह भी बताया कि उनकी इकाई मा. प्रधानमंत्री जी की आत्मनिर्भर नीति को कार्यान्वित करने के लिए तत्पर है। श्री कुमार ने मेसर्स एस.के. इंजीनियरिंग एण्ड एलाइड वक्र्स की उपलब्धियों की सराहना करते हुए मैनेजिंग डायरेक्टर सहित उनकी पूरी टीम को बधाई दी।
श्री मातनहेलिया द्वारा यह बताये जाने पर कि ईकाई के प्रोडक्शन अभियन्ता राजेन्द्र प्रसाद पाल लोकल ब्वाय हैं। श्री पाॅल ने नानपारा से आई.टी.आई. किया है। यह जानकारी होने पर श्री कुमार ने प्रोडक्शन अभियन्ता की पीठ थपथपाते हुए कहा कि जिले में प्रतिभा की कमी नहीं है। कौशल विकास मिशन के सहारे जिले की प्रतिभा को आगे आने में मदद मिल रही है।
इस अवसर पर उप निदेशक कृषि डाॅ. आर.के. सिंह, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, उपायुक्त उद्योग मोहन चन्द शर्मा, अधि.अभि. विद्युत बहराइच मुकेश बाबू, जिला खाद्य विपणन अधिकारी संजीव सिंह सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






