अनुसूचित जनजाति के आरक्षण को लेकर गहनता पुर्वक विचार किया जाए, आरक्षण प्रक्रिया के मानक का पूर्णता पालन हो ऐसा कोई आरक्षण ना हो जिनकी वजह से दूसरे को सवाल खड़ा करने का मौका मिले। ऐसे निर्देश वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बुधवार को प्रदेश के मुख्य सचिव राजेश राजेंद्र तिवारी ने सभी जिले के जिला अधिकारियों को दिए। उन्होंने एक-एक कर सभी जिले के जिम्मेदारों से अनुसूचित जनजाति के सीटों के आरक्षण को लेकर जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इस दौरान जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार, एसडीएम अभिनाश कुमार एवं जिला पंचायत राज अधिकारी कृष्ण बहादुर वर्मा आदि मौजूद रहे। स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल के चयन के लिए ब्लॉक बार टीम गठित। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ उज्जवल कुमार के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान के उपरांत मतपेटियों को रखने के लिए स्ट्रांग रूम मतगणना स्थल के चिन्हीकरण के लिए प्रत्येक ब्लॉक में टीम गठित कर दी है। नामित तीन सदस्यीय टीम को ब्लॉक में इस स्थलों को चिन्हित करते हुए अपनी रिपोर्ट तीन दिन में प्रस्तुत करनी होगी।
पंचायत स्थानीय चुनाव कार्यालय के प्रभारी धनंजय कुमार दुबे ने बताया कि सदर ब्लाक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, नायब तहसीलदार वीडियो सदर, परतावल ब्लॉक में परियोजना निदेशक, तहसीलदार न्यायिक व वीडियो परतावल, घुघुली ब्लॉक में जिला विद्यालय निरीक्षक, तहसीलदार सदर व वीडियो घुघुली, पनियरा में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट, उप निदेशक कृषि वीडियो पनियरा, मिठौरा में अपर उपजिलाधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी व वीडियो मिठौरा, सिसवा मे जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, तहसीलदार निचलौल व वीडियो सिसवा, निचलौल में उप जिलाधिकारी निचलौल, नायक तहसीलदार व वीडियो निचलौल, नौतनवां मे उप जिलाधिकारी नौतनवां, परियोजना अधिकारी जिला नेडा व बीडीओ कल्याण अधिकारी, तहसीलदार नौतनवां व लक्ष्मीपुर, जिला कृषि अधिकारी व बीडीओ फरेंदा, बृजमनगंज में सहायक महानिरीक्षक निबंधन, तहसीलदार फरेंदा व बीडीओ बृजमनगंज तथा धानी ब्लॉक में जिला पंचायत राज अधिकारी, नायक तहसीलदार फरेंदा व बीडीओ धानी को टीम में रखा गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






