नगर पालिक परिषद नौतनवां क्षेत्र के ठूठी बारी रोड पर स्थित नवीन मंडी स्थल के आस पास के सड़क किनारे लगे कई सोलर स्ट्रीट लाइटों पर रात के अंधेरे का फायदा उठा चोरो ने हाथ साफ कर के उनके बैटरी चुरा ले गए।
सुबह जब लोगो की आंखें खुली और निगाहे सोलर लाइट के खंभों पर गयी तो लोगो ने देखा कि उनपर लगे बैटरी के बॉक्स टूटे हुए लटके हुए है और उनमें से बैटरीयां गायब है।
पिछले कई सालों से सड़क किनारे लगे इन स्ट्रीट लाइटों की कभी भी देखभाल नही कि गई और न ही उनके बैटरीयों के पानी बदले गए हाल यहा तक रहा कि बैटरियों के बॉक्स के ताले भी जंग खा गए और बैटरियों के बॉक्स जंग के वजह से बेकार हो चुके है जिन्हें कोई भी हाथ के एक मामूली झटके से भी तीतर बितर कर सकता है मौजूदा हालात यह रहा कि इन सोलर स्ट्रीट लाइटों के देख भाल न होने के वजह से उनका जलना बन्द हो गया और सड़क पर अंधेरे का फायदा उठाकर पिछली रात चोरों ने अपना कमाल दिखा दिया।
बाकी बचे हुए खंभो की अगर अब भी देख रेख नही की गई तो इसका व्यापक असर लोगो के घरों तक भी पहुच सकते है। अगर खंभो पर लगे लाइट अभी भी बस ऐसे ही सो पीस बने रहे तो हो सकता है जो चोर आज बैटरियों पर हाथ साफ कर रहे है कल वही अंधेरे का फायदा उठा कर लोगो के घरों में भी हमला कर सकते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






