जनपद महाराजगंज के नगर पंचायत बृजमनगंज में आज सुबह 6:00 बजे एसडीएम राजेश जयसवाल द्वारा नगर की साफ-सफाई का औचक निरीक्षण करते हुए कुछ सफाई कर्मियों को लापरवाही बरतने पर फटकार लगाते हुए निकालने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि कुछ सफाई कर्मियों की शिकायत बार बार मिल रहे थे कि वह जिम्मेदारी से अपना कार्य नहीं कर रहे हैं । मिली जानकारी के अनुसार नवसृजित नगर पंचायत में 21 सफाई कर्मी नियुक्त हुए हैं जबकि रजिस्टर में कितने हैं इसकी अभी जानकारी नहीं हो पाई है एक सफाई कर्मी ने बताया कि एसडीएम साहब द्वारा हमें निकाल दिया गया है तथा रविवार को कार्यालय पर बुलाया गया है।
बताते चलें कि जिन सफाई कर्मियों पर गाज गिरी वह पिछले 7 सालों से जब नगर पंचायत बृजमनगंज घोषित नहीं हुआ था तब से यहां की सफाई कर रहे थे उसके उपरांत उन्हें नगर पंचायत में सृजित कर लिया गया। उन्होंने चेतावनी देते हुए सफाई कर्मियों से कहा कि वही सफाई कर्मी नगर पंचायत में रहेगा जो साफ सफाई करेगा साफ सफाई ना करने वालों को हटा दिया जाएगा एक बार सुधारने का मौका देते हुए बताया कि रविवार को बैठक करके सभी का रूट तय किया जाएगा और नगर की सड़क व नाली पर कोई भी दुकानदार अतिक्रमण न करें अतिक्रमण करने वालों पर सोमवार से अभियान चलाकर कार्यवाही किया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






