08 मार्च को आयोजित होगा मेगा इवेन्ट ‘‘अनन्ता’
बहराइच 05 मार्च। प्रदेश में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए संचालित मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 08 मार्च 2021 को आयोजित होने वाले मेगा इवेन्ट ‘‘अनन्ता’’ के माध्यम से समाज में बदलाव हेतु प्रयासरत महिलाओं की प्रेरक कहानियों को जनपद स्तर पर विभिन्न माध्यमों यथा टी.वी., रेडियो, एफ.एम., कम्युनिटी-रेडियो, टाॅक-शो, गोष्ठियों, अखबार आदि के माध्यम से जन-जन तक पहुॅचाया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि जनपद की ऐसी महिलाएं जोे समाज में बदलाव हेतु प्रयासरत हैं, अपनी कहानियों के साथ अपनी फोटो महिला कल्याण विभाग जिला प्रोबेशन अधिकारी बहराइच के ई-मेल आई.डी. डीपीओ4155 एैट जीमेल डाट काॅम पर अथवा कलेक्ट्रेट बहराइच स्थित कक्ष संख्या 28/19 में 06 मार्च 2021 तक उपलब्ध करा सकती हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






