बहराइच 05 मार्च। जनपद में कोविड-19 वेक्सीनेशन हेतु फ्रंटलाइन वर्कर्स के द्वितीय टीकाकरण के लिए ट्रामा सेन्टर बहराइच में संचालित टीकाकरण सत्र के दौरान जिलाधिकारी शम्भु कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्रा ने अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कोविड-19 का द्वितीय वैक्सीनेशन कराया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि जनपद में कोरोना के विरूद्ध निर्णायक लड़ाई के लिए देश के मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए जनता के सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा अच्छा कार्य किया गया है। इसके पश्चात प्रारम्भ हुए टीकाकरण सत्र में शासन के निर्देशानुसार सर्वप्रथम हेल्थवर्कर्स व फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण कराया गया। श्री कुमार ने कहा कि फ्रंटलाइन वर्कर्स के टीकाकरण सत्र के शुभारम्भ अवसर पर मैने स्वयं भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ 28 दिन पूर्व 05 फरवरी 2021 को टीकाकरण का प्रथम डोज़ लिया था।
अपना अनुभव साझा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि उन्हें टीकाकरण के पश्चात कोई दिक्कत नहीं हुई। टीका पूरी तरह से सुरक्षित और बहुत प्रभावी है। श्री कुमार ने सभी नागरिकों से अपील की सरकार की गाइडलाइन व निर्देश के अनुसार सभी पात्र लोग निर्धारित सत्रों पर अपना टीकाकरण अवश्य करायें। टीकाकरण के सम्बन्ध किसी प्रकार की अफवाह पर कतई ध्यान न दें। श्री कुमार ने लोगों से यह भी अपील की कि टीकाकरण के बाद कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी प्रोटोकाॅल का पालन अवश्य करें। सभी लोग मास्क का प्रयोग अवश्य करें, सोशल डिस्टेंसिन्ग बनायें रखें, सेनेटाइज़र का प्रयोग करें ताकि स्वयं के साथ-साथ सम्पर्क में आने वाले सभी लोग सुरक्षित और स्वस्थ रहें। श्री कुमार ने कहा कि सतर्कता और सावधानी के सहारे की कोरोना से निर्णायक जीत हासिल की जा सकती है। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान समय में 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे लोग जो डायबिटीज़ आदि की बीमारी से ग्रस्त हैं उन्हें भी सशर्त निःशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है।
इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा डाॅ. जी.बी. सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. वी.पी. वर्मा, डी.एच.ई.आई.ओ. रवीन्द्र त्यागी, नगर कोतवाल अरूण कुमार द्विवेदी व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






