बहराइच 05 मार्च। अधीक्षण अभियन्ता विद्युत ए.एस. रघुवंशी ने बताया कि विद्युत बिल जमा करने, बिल रिवीजन, खराब मीटर बदलने एवं उपभोक्ताओं के विद्युत सम्बन्धी समस्याओं का समाधान किये जाने के उद्देश्य से 06 व 07 मार्च 2021 को विभिन्न विद्युत उपकेन्द्रों पर महाशिविर का अयोजन किया जा रहा है।
श्री रघुवंशी ने बताया कि 06 मार्च 2021 को 33/11 के.वी. विद्युत उपकेन्द्र सिविल लाइन, गुल्लाबीर, नानपारा (बरईपारा), मटेरा (मटेरा बाज़ार), मोतीपुर (पड़रिया), पयागपुर (गंगवल), कैसरगंज (एैनी) व फखरपुर (फखरपुर बाज़ार) में महाशिविर आयोजित किया जायेगा। इसी प्रकार 07 मार्च 2021 को 33/11 के.वी. विद्युत उपकेन्द्र परसौरा, बशीरगंज, नेवादा मोड़ (रामगाॅव), रिसिया (अलिया बुलबुल), रायबोझा (रामपुर), खुटेहना (चिलवरिया), जरवल (जरवल रोड) व फखरपुर (टिकोरा मोड़) में महाशिविर आयोजित किया जायेगा। श्री रघुवंशी ने विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में महाशिविर का लाभ उठायें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






