बहराइच-कोविड-19 हेतु सीनियर सिटीजन या वरिष्ठ नागरिक कैसे रजिस्टर करें यह समझे-१.Co-win app का प्रयोग करें या Arogya Setu app या cowin.gov.in पर लॉगिन करें.
२. अपना मोबाइल नंबर डालें
३. आपको अपना अकाउंट बनाने हेतु एक otp प्राप्त होगा.
४. अपना नाम उम्र लिंग एवं अपने पहचान सम्बंधित दस्तावेज को भरे।
५. यदि आप 45 साल से ऊपर के हैं तो आपको अपने बीमारी संबंधित डॉक्टर के सर्टिफिकेट को भी भरना पड़ेगा.
६. उपलब्ध सेंटरो एवं तारीखों से आप अपने उपयुक्त /नजदीकी सेंटर एवं तारीख का चयन करें.
७. एक मोबाइल नंबर से चार व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है
८. ऐसे वरिष्ठ नागरिक जो अपना पंजीयन खुद नहीं कर सकते हैं वह जन सुविधा केंद्र या कामन सर्विस(csc) सेंटर के पास जाकर भी अपना पंजीयन करा सकते हैं ।
कृपया अपने संबंधित सभी लोग को यह मैसेज भेजे जिससे वह भी अपने परिचित का टीकाकरण जल्द करा सकें।
https://selfregistration.cowin.gov.in/
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






