जनपद में आज जाको राखे साइयां मार सके ना कोई वाली कहावत उस समय सौ फीसदी सच साबित हो गई जब एक हादसे के दौरान चमत्कारी तरीके से दो बच्चों समेत तीन लोगों की जान बाल-बाल बच गई। घटना सिंदुरिया से सिसवा रोड पर मुख्य चौराहे पर उस समय हुई जब मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली यहां अनियंत्रित होकर पलट गई और इसकी चपेट में आने से तीन लोग बच गए।
मिली जानकारी के मुताबिक सिंदुरिया सिसवा रोड पर फल खरीद रहे ग्राहक ने अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली को देख जबरदस्त तत्परता दिखाई। ग्राहक वहां मौजूद एक बच्चे को गोद में तो दूसरे बच्चों को हाथ पकड़कर तेज रफ्तार में भाग निकला तीनों के मौके से हटते ही ट्रैक्टर ट्राली उसी स्थान पर पलटी गई। लेकिन तब तक ग्राहक खुद समेत दोनों बच्चों को लेकर दूर भाग चुका था, तीनों की जान बच गई है। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
यह दृश्य देख वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गये। वहां भारी भीड़ जमा हो गई और आनन-फानन में पुलिस कर्मी भी मौजूद मौके पर पहुंचे। हालत का जायजा लेकर और सभी को सुरक्षित देख सभी लोगों ने राहत की सांस ली ग्राहक की तत्परता की सभी प्रशंसा कर रहे हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






