Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, April 20, 2025 1:13:46 AM

वीडियो देखें

नेशनल एक्शन प्लान फाॅर ड्रग डिमाण्ड रिडक्शन विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

नेशनल एक्शन प्लान फाॅर ड्रग डिमाण्ड रिडक्शन विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार राजकुमार गुप्ता की रिपोर्ट

बहराइच 06 मार्च। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की नेशनल एक्शन प्लान फार ड्रग डिमाण्ड रिडक्शन योजना के अन्तर्गत नवचेतना माडल-2 के तहत जिला ग्राम्य विकास संस्थान, चित्तौरा, बहराइच द्वारा क्षेत्रीय मद्य निषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी, गोरखपुर क्षेत्र द्वारा चयनित 10 विद्यालयों में एक दिवसीय निवारक शिक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
यह जानकारी देते हुए जिला प्रशिक्षण अधिकारी डाॅ. चन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि जिले के चयनित 10 विद्यालयों ठाकुर भगौती सिंह किसान इण्टर कालेज जरवल रोड, जय जवान जय किसान इण्टर कालेज जरवल कस्बा, राजकीय बालिका इण्टर कालेज कैसरगंज, हुकुम सिंह इण्टर कालेज कैसरगंज, राजकीय हाईस्कूल नरौंडा, किसान पब्लिक स्कूल करमुल्लापुर, चैधरी सियाराम इण्टर कालेज फखरपुर, पंडित राम नरेश इण्टर कालेज फखरपुर, राम लखन सवारी देवी इण्टर कालेज रसूलपुर एवं आजाद इण्टर कालेज बहराइच में 02 से 06 मार्च 2021 तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में 1600 प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित किया गया। प्रत्येक विद्यालय मंे प्रथम एवं द्वितीय सेशन अन्तर्गत आयोजित प्रशिक्षण में कक्षा 6 से 12 तक के 80 विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं जिला प्रशिक्षण अधिकारी के कुशल निर्देशन एवं नेतृत्व मंे आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों को नशे के प्रकार, बीड़ी, सिगरेट, सिगार, गांजा, भांग, शराब एवं गुटका के दुष्परिणाम एवं उनके बचाव हेतु सावधानी आदि के बारे मे बताया गया। प्रशिक्षण के दौरान सत्र प्रभारी वरिष्ठ प्रशिक्षक नरेश चन्द, मास्टर प्रशिक्षक योगेश कुमार, श्रीमती इन्दू, गुड़िया देवी, सतीश बाजपेई, दिवाकर श्रीवास्तव, सुन्दर लाल अवस्थी एवं जितेन्द्र कुमार तिवारी द्वारा एन.डी.पी.एस. एक्ट-1985 एवं नशे की लत तथा उससे होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक सत्र में छात्र-छात्राओं हेतु पेन्टिंग, निबन्ध, क्वीज एवं खेलकूद की प्रतियोगिताओं का आयोजन कर प्रथम 03 स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में अनुज सिन्हा एवं शुभम झा द्वारा उल्लेखनीय सहयोग प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक विद्यालय के विद्यार्थियों ने बडे़ उत्साह के साथ प्रशिक्षण एवं प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर नशा उन्मूलन में अपना योगदान देने हेतु संकल्प भी लिया। प्रतिभागियों को संस्थान की ओर से प्रशिक्षण किट भी उपलब्ध करायी गयी। प्रशिक्षण कार्यक्रम को प्रतिभागियों द्वारा अत्यन्त महत्वपूर्ण एवं उपयोगी बताया तथा भविष्य में इस कार्यक्रम को उनके विद्यालय मे कराने के लिए अनुरोध भी किया।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *