आज दिनांक 07 मार्च 2021 को पुलिस लाइन सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच डॉ0 विपिन कुमार मिश्रा द्वारा किसान महाविद्यालय बहराइच (KDC Bahraich) की 37 NCC कैडेट्स और NCC कर्नल डाक्टर सूर्यभान रावत के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक ने कैडेट्स को मानव तस्करी, बाल विवाह, साइबर अपराध, महिला हेल्प डेस्क, वन स्टाप सेंटर, एंटी रोमियो स्क्वाड तथा पुलिस हेल्प लाइन नंबरों की जानकारी प्रदान किया। पु०अधी० द्वारा कैडेट्स को महिला थाने की और मिशन शक्ति की कार्यप्रणाली के बारे में बताया गया ; एप डाउनलोड करने पर डाटा ट्रांसफर और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग के बारे में आवश्यक जानकारी दी गयी। आपात स्थिति में सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 112 के बारे मे बताया गया कि इस नंबर पर बैलेंस न होने और नेटवर्क न होने की स्थिति में भी किस प्रकार काल किया जा सकता है और आकस्मिक सहायता प्राप्त की जा सकती है।
मानव तस्करी व मिशन शक्ति के बारे में लघु फिल्म दिखाकर कैडेट्स को जानकारी दी गयी, आत्मरक्षा के बारे में जानकारी और प्रशिक्षण दिया गया। कैडेट्स को मिशन शक्ति दूत का कार्ड प्रदान किया जाएगा और ये अपने समीप के लोगों को जागरूक करेंगी तथा किसी भी थाने पर इन मिशन शक्ति दूतों की शिकायत को वरीयता देते हुए कानूनी सहायता प्रदान की जाएगी।
गोष्ठी में एंटी रोमियो स्क्वाड प्रभारी उ०नि० कल्पना सिंह व महिला आरक्षी प्रीति, प्रियांशी, अनीता, गुड़िया; महिला थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीमती मंजू पांडेय व उ०नि० निशा सिंह ;वन स्टाप सेंटर से उ०नि० प्रियंका सिंह और NCC के कर्नल डाक्टर सूर्यभान रावत उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






