बहराइच 08 मार्च। जनपद के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवकों/युवतियों की सेवायोजकता बढ़ाने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय बहराइच में संचालित हो रहे शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र के माध्यम से 01 वर्ष के निःशुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था शासन द्वारा की गयी है। सेवायोजकता बढ़ाने के उद्देश्य से बेरोजगार युवकों/युवतियों को कम्प्यूटर संचालन, टंकण एवं आशुलिपिक, सचिवीय पद्धति, बहीखाता एवं सामान्य गणित, हिन्दी सामान्य अध्ययन एवं अंग्रेजी विषयों का एक वर्ष का निःशुल्क कार्यालय प्रबन्ध में प्रशिक्षण प्रदान करने की व्यवस्था की गयी है।
यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण सत्र माह अप्रैल 2021 से मार्च 2022 तक संचालित होगा। प्रशिक्षण के लिए न्यूनतम योग्यता हाईस्कूल में अंग्रेजी विषय के साथ इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण है। श्री कुमार ने बताया कि ऐसे अभ्यर्थी जिनकी आयु 01 अप्रैल 2021 को 18 से 35 वर्ष के मध्य है, प्रशिक्षण के लिए अर्ह होंगे। इच्छुक अभ्यर्थी 24 मार्च 2021 तक अपने आवेदन-पत्र जिला सेवायोजन कार्यालय, बहराइच मे जमा कर सकते हैं। अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। श्री कुमार ने बताया कि 25 मार्च को अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति तथा 26 मार्च को अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार प्रातः 11ः00 बजे से आयोजित किया गया है। आवेदन फार्म किसी कार्यालय अवधि में उनके कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त किये जा सकते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






